सुजुकी ने वापस बुलाई 250cc की ये 3 बाइक्स, जानिए क्या है कारण
दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी 250cc बाइक्स के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने सुजुकी जिक्सर 250, जिक्सर SF 250, और वी-स्ट्रॉम SX को वापस बुलाया है। बताया जा रहा है कि इन मॉडल्स की बाइक्स के एग्जॉस्ट कैम लोब के असामान्य घिसाव का पता चला है। इससे प्रभावित मोटरसाइकिल अचानक रुक सकती हैं या असामान्य शोर उत्पन्न कर सकती हैं। सुजुकी के अधिकृत डीलरशिप ऐसी बाइक्स की पता लगाकर उनके खराब पार्ट्स को मुफ्त में बदलेगी।
तीनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर
सुजुकी V-स्ट्रॉम SX 250 एडवेंचर बाइक की बात करें तो सेमी-स्पोर्टी डिजाइन वाली इस बाइक में ऑल-LED सेटअप और सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है। जिक्सर 250 नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है, जिसका लुक फुली फेयर्ड है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। सुजुकी जिक्सर SF 250 में फुल LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल बैरल एग्जॉस्ट और स्प्लिट टाइप ग्रैब रेल्स मिलती है।
ऐसा है तीनों बाइक्स में पावरट्रेन
तीनों बाइक्स में 249cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 26.5ps की पावर और 22.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। तीनों में ड्यूल-चैनल ABS के साथ लगभग समान साइकिल पार्ट्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं। भारतीय बाजार में जिक्सर 250 की शुरुआती कीमत 1.83 लाख रुपये, जिक्सर SF 250 की 1.93 लाख रुपये और V-स्ट्रॉम SX की 2.13 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।