भारत में सुजुकी जिक्सर SF 250 को बुलाया जा रहा वापस, जानें रिकॉल का कारण
यदि आपके पास सुजुकी जिक्सर SF 250 बाइक है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी जिक्सर SF 250 को रिकॉल करना यानी वापस बुलाना शुरू कर दिया है। इस रिकॉल का कारण बाइक के इंजन में हो रहे अधिक वाइब्रेशन को बताया जा रहा है। इस कमी को ठीक करने के लिए कंपनी बाइक्स को वापस बुला रही है। आइये, जानें कंपनी ग्राहकों कैसे दे रही रिकॉल की जानकारी।
क्या है कमी?
बैलेंसर ड्राइव गियर की पोजीशन गलत हो जाने के कारण इंजन वाइब्रेशन बढ़ गया है। बाइक्स के निर्माण के समय क्रैंक बैलेंसर गियर ड्राइव मशीन ने गलत पोजीशन पर निशान लगाया था। साथ ही सुपरवाइजर ने सही पोजीशन की जांच करने के लिए टेम्पलेट का उपयोग भी नहीं किया था। इस कारण इंजन अधिक वाइब्रेट हो रहा है और इससे टेल लैंप के नट टूटने का खतरा है, लेकिन इसके बाइक्स की परफॉर्मेंस में कोई समस्या नहीं है।
इतनी यूनिट्स को बुलाया जा रहा वापस
इस कमी के कारण कंपनी कुल 199 यूनिट्स को वापस बुला रही है। 12 अगस्त, 2019 से लेकर 21 मार्च, 2021 के बीच बनी यूनिट्स को वापस बुलाया जा रहा है। सुजुकी इंडिया इस कमी के कारण प्रभावित हुई बाइक्स के मालिकों को ईमेल और मैसेज भेजकर उन्हें इसके बारे में जानकारी दे रही है। बता दें कि बाइक्स में आई कमी को ठीक करने के लिए ग्राहकों से पैसे नहीं लिए जाएंगे। पूरा खर्च कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
यदि सुजुकी जिक्सर 250 की खासियत की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 249cc का इंजन दिया गाया है। इसका इंजन 26.13bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 22.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस होता है। इसका वजन 161 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर है। जानकारी के मुताबिक, यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध इस बाइक में फुल LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर में डपअल बैरल एग्जॉस्ट और स्प्लिट टाइप ग्रैब रेल्स दी गई हैं। वहीं, राइडर की सुरक्षा के लिए बाइक में डुुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक में 17 इंच के पांच स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
क्या है कीमत?
कीमत के देखें तो इसका बेस वेरिएंट भारतीय बाजार में 1.78 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.79 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की है।