सुजुकी ने अगस्त में की दोपहिया वाहनों की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री, जानिए कितनी यूनिट बिकीं
दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल के लिए अगस्त बिक्री के लिहाज से शानदार गुजरा है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने घरेलू बाजार में अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज करते हुए पिछले महीने दोपहिया वाहनों की 83,045 यूनिट बेची हैं। यह पिछले साल इसी महीने के दौरान बिकी 64,654 यूनिट की तुलना में 28 फीसदी अधिक है। साथ ही इस दौरान 20,291 यूनिट का निर्यात किया गया है।
कुल बिक्री में भी हुआ जबरदस्त इजाफा
पिछले महीने कंपनी के दोपहिया वाहनों की कुल (घरेलू और निर्यात) बिक्री की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 1.01 लाख नए ग्राहक बनाए हैं। यह आंकड़ा अगस्त, 2022 की 79,559 यूनिट की तुलना में 30 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है। जुलाई में भी कंपनी की कुल बिक्री शानदार रही थी। इस दौरान 1.07 लाख यूनिट (घरेलू और निर्यात) बेची गई थीं, जो सालाना आधार पर जुलाई, 2022 की 76,230 यूनिट की तुलना में 41.5 प्रतिशत ज्यादा थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सुजुकी ने जुलाई में एक्सेस 125 स्कूटर की 50 लाख यूनिट का उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया था। 2007 में लॉन्च हुए एक्सेस स्कूटर की करीब 50,000 यूनिट बिक्री में 1 साल का समय लगा था और कंपनी हर महीने इसकी करीब 30,000 यूनिट बेचती है। कम कीमत, अधिक माइलेज, कम मेंटनेस और बेहतर प्रदर्शन के कारण यह पसंदीदा स्कूटर बन गया। यह होंडा एक्टिवा स्कूटर को टक्कर देता है और इसकी शुरुआती कीमत 74,400 रुपये (एक्स-शोरूम) है।