#NewsBytesExplainer: सुजुकी एक्सेस 125 की 50 लाख यूनिट्स बना चुकी है कंपनी, जानिए स्कूटर का सफर
सुजुकी एक्सेस 125 जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी की एक बेहतरीन पेशकश है। यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटरों में से एक है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर को करीब 16 साल पहले लॉन्च किया गया था। इसकी मांग इतनी है कि कंपनी ने 16 साल में ही इसकी 50 लाख यूनिट्स का उत्पादन कर लिया है। आइये आज इस स्कूटर के सफर के बारे में जानते हैं।
2007 में पहली बार लॉन्च हुआ था सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर
सुजुकी ने एक्सेस 125 के पहली जनरेशन मॉडल को साल 2007 में लॉन्च किया था और इसमें 124cc का इंजन दिया गया था। कंपनी ने इसमें CVT गियरबॉक्स लगाया था और यह लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता था। उस वक्त इसकी कीमत 44,430 रुपये रखी गई थी। यह होंडा एक्टिवा स्कूटर को टक्कर देता था, जिसकी कीमत उस वक्त करीब 50,000 रुपये थी। किफायती होने के कारण लोग धीरे-धीरे इस स्कूटर को खरीदने लगे।
कब-कब अपडेट हुआ यह स्कूटर?
लॉन्च होने के बाद 2010 में इस स्कूटर को पहला अपडेट मिला और इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जोड़ा गया। अपडेट होने के बाद यह स्कूटर और तेजी से बिकने लगा। 2013 में कंपनी ने इस स्कूटर के 'बिंग ह्यूमन' वेरिएंट को लॉन्च किया। इसमें स्कूटर के लुक को अपडेट किया गया था। बाद में 2016 में कंपनी ने इसका दूसरी जनरेशन मॉडल लॉन्च किया। वहीं 2020 में एक्सेस का तीसरी जनरेशन और 2023 में चौथी जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ।
16 साल में रोल आउट हुआ 50 लाख स्कूटर
सुजुकी एक्सेस 125 ने 16 साल में 50 लाख यूनिट्स उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। 2007 में लॉन्च हुए एक्सेस स्कूटर की लगभग 50,000 यूनिट्स बिक्री में 1 साल का समय लगा। इसके बाद स्कूटर की 9.5 लाख यूनिट्स महज 5 साल में बिक गईं। कंपनी को स्कूटर की 25 लाख यूनिट्स बेचने में 10 साल का समय लगा, जबकि बाद की 24 लाख यूनिट महज 6 साल में बिक गईं।
क्यों सफल हुआ सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर?
भारत में शुरू से ही सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर को पसंद किया जाता आ रहा है। कम कीमत, अधिक माइलेज, कम मेंटनेस और बेहतर प्रदर्शन के कारण लोग इसे खरीदते हैं। यही वजह है कि देश में इसकी खूब बिक्री होती है। कंपनी हर महीने इस स्कूटर की लगभग 30,000 यूनिट्स बेचती है। यह होंडा एक्टिवा को टक्कर देता है और किफायती होने के कारण यह आम आदमी के बजट में भी फिट बैठता है।
कैसा है सुजुकी एक्सेस 125 का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, क्रोम हाइलाइट्स से घिरा गोल आकार का हेडलैंप, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB सॉकेट और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बेहतर लाइटिंग के लिए इस स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप मिलते हैं।
स्कूटर में मिलता है 125cc का इंजन
सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc का चार स्ट्रॉक इंजन लगा है, जो 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर के साथ-साथ 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर के माइलेज और परफॉर्मेंस की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 52.45 से 57.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 97.67 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.19 सेकंड का समय लगता है।
इन फीचर्स से लैस है सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर
एक्सेस 125 में आगे वाले पहिये पर डिस्क और पीछे वाले पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, ट्यूबलेस अलॉय व्हील, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है। यह स्कूटर आरामदायक है और स्मूथ राइडिंग प्रदान करने में सक्षम है।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
भारत में सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन की कीमत 83,000 रुपये है। वहीं, राइड कनेक्ट का ड्रम ब्रेक वेरिएंट 85,200 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल 87,200 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।