रेनो बिगस्टर SUV टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी, मिलेंगे नई डस्टर जैसे फीचर
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो की बिगस्टर 7-सीटर SUV को पहले पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह गाड़ी नई रेनो डस्टर पर आधारित है और इस साल के अंत तक लॉन्च होगी।
SUV पहले डासिया बिगस्टर के रूप में बिक्री पर जाएगी और बाद में रेनो वर्जन आएगा।
इसमें नई डस्टर के साथ बहुत कुछ साझा करेगा और दोनों मॉडल CMF-B प्लेटफॉर्म साझा करेंगे। आगामी रेनो बिगस्टर लगभग 4.6-मीटर लंबी होगी, जो नई डस्टर से लगभग 300mm लंबी होगी।
फीचर
कई आरामदायक सुविधाओं से होगी लैस
रेनो बिगस्टर का व्हीलबेस भी थोड़ा लंबा होगा और पिछला दरवाजा डस्टर से बड़ा होगा। इसके कई डिजाइन एलिमेंट्स और बॉडी पैनल डस्टर के समान होंगे।
बिगस्टर को डस्टर से मजबूत लुक और इंटीरियर बिट्स मिलेंगे। कीमत अधिक रखने के लिए इंटीरियर में अधिक अपमार्केट सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा और अतिरिक्त आरामदायक सुविधाएं भी होंगी।
इस लेटेस्ट कार में मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़े एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट और DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलेंगे।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे कार के पावरट्रेन विकल्प
आगामी बिगस्टर के पावरट्रेन विकल्पों की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसमें डस्टर के समान 3 इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है।
इनमें एक 1.6-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड, दूसरा 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ तीसरा 1.0-लीटर, पेट्रोल-LPG विकल्प मिलेगा।
बिगस्टर को बाजार के आधार पर 4x2 और 4x4 विकल्प मिलेंगे। यह 2025 की दूसरी छमाही में नई डस्टर के बाद लॉन्च होगी और शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।