#NewsBytesExplainer: युवाओं की पसंदीदा स्पोर्ट्स बाइक है हीरो मोटोकॉर्प की करिज्मा, जानिए कैसे हुई सफल
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की करिज्मा बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है। कम कीमत और स्पोर्टी लुक वाली यह कंपनी की पहली बाइक थी। इस बाइक को करीब 20 साल पहले लॉन्च किया गया था और बीच में एक बार बंद करने के बाद कंपनी ने इसे फिर से बाजार में उतारा है। आइये जानते हैं भारत में यह बाइक कैसे सफल हुई।
2003 में पहली बार लॉन्च हुई थी करिज्मा बाइक
हीरो मोटोकॉर्प की जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा की साझेदारी में उतारी गई करिज्मा देश में पहली सेमी-फेयर्ड बाइक थी। कंपनी ने युवाओं की अधिक स्पोर्टी, आकर्षक और दमदार बाइक की तलाश को जाना और 2003 में इस दमदार बाइक को लॉन्च किया। हीरो होंडा करिज्मा 125 किमी/घंटा से अधिक की टॉप स्पीड से दौड़ सकती थी। इसलिए इसे दशक की हाई-स्पीड टूरर के रूप में भी जाना जाता था, जिसे 'जेट सेट गो' टैगलाइन के साथ उतारा गया।
समय-समय पर अपडेट हुई है यह बाइक
2003 में लॉन्च हुए पहले जनरेशन हीरो करिज्मा को लोगों ने काफी पसंद किया। साल 2007 में इसे पहली बार अपडेट मिला। फिर साल 2009 में कंपनी ने इस बाइक का हाई-परफॉरमेंस ZMR वेरिएंट लॉन्च किया, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अधिक फीचर्स थे और इसकी कीमत भी अधिक थी। इसके बाद साल 2014 में कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड मॉडल को बंद कर दिया, लेकिन इसके ZMR मॉडल की बिक्री जारी रही।
क्यों सफल हुई कंपनी की हीरो करिज्मा बाइक?
हीरो करिज्मा एक बजट सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक थी और यही वजह है कि यह आम आदमी की पहुंच में थी। बेहतर परफॉरमेंस और किफायती होने के कारण लगातार इस बाइक की लोकप्रियता बनी रही। इसके सेकेंड हैंड मॉडल की भी खूब मांग है। इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक को एक बार फिर देश में उतारने का फैसला किया और इसके लिए एक नए इंजन का निर्माण किया।
2019 में इस वजह से बंद हुई बाइक
दोपहिया वाहन हीरो करिज्मा की 20 वर्षों में लाखों की संख्या में बिक्री हुई। हालांकि, 2019 तक आते-आते इसकी बिक्री प्रतिमाह 50 यूनिट्स से भी कम हो गई। उस दौरान यहां एक तरफ बजाज अपनी पल्सर बाइक को नए लुक और ABS जैसे फीचर्स के साथ देश में बिक्री करती, वहीं हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक में ABS जैसे कई आधुनिक फीचर्स नहीं थे। ऐसे में कंपनी ने इसे बंद कर नए अवतार में लॉन्च करने का फैसला किया।
भारी मांग के कारण कंपनी को फिर उतारनी पड़ी यह बाइक
देश में हीरो करिज्मा बाइक के क्रेज को देखते हुए कंपनी ने इसी साल अगस्त में इस बाइक को देश में एक-बार फिर लॉन्च किया। लॉन्च के बाद इस बाइक को जबरदस्त बुकिंग मिली और मात्र 1 दिन में इसकी 10,000 यूनिट्स बुक हो गई।
कैसी दिखती है हीरो करिज्मा बाइक?
नई हीरो करिज्मा XMR 210 के लुक को इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान रखा गया है। इसमें स्प्लिट-स्टाइल की सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, डिजाइनर अलॉय व्हील, लंबी विंडशील्ड और स्लीक टेललाइट के साथ शार्प लाइनें दी गई हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करती हैं। इस दोपहिया वाहन में फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर्ड LCD स्क्रीन की सुविधा होगी। कंपनी ने इस बाइक को येलो और ब्लैक ड्यूल टोन रंग में उतारा है।
210cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है बाइक
हीरो करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 25hp की पावर और 30Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे है और दावा किया गया है कि यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इन फीचर्स के साथ आती है हीरो करिज्मा XMR 210
राइडर की सुरक्षा और हीरो करिज्मा XMR 210 को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है। यह सेटअप आरामदायक है और राइडर को लंबी राइड के दौरान थकान नहीं होने देता।
क्या है हीरो करिज्मा XMR 210 की कीमत?
भारतीय बाजार में नई हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक को 1,79,900 रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया था। यह बाइक बजाज पल्सर 220 और TVS अपाचे 310 RR को टक्कर देती है।