
TVS ने अपाचे RTR 160 4V बाइक की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितनी बढ़ी
क्या है खबर?
TVS मोटर ने अपाचे RTR 160 4V बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके सभी 4 वेरिएंट्स की कीमत में 700 रुपये की वृद्धि हुई है।
वर्तमान में इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये है।
TVS अपाचे 160 4V की इस बाइक के डिस्क वेरिएंट को 1.27 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपये है।
स्पेशल एडिशन को 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बेचा जा रहा है।
फीचर
TVS अपाचे बाइक में ये मिलते हैं फीचर
TVS ने कीमत के अलावा बाइक्स में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।
इसमें 159.7cc, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन मिलता है, जो 17.40bhp की पावर और 14.73Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फुल-LED हेडलैंप, 3 राइडिंग मोड्स और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
यह बाइक बजाज प्लसर N160, हीरो एक्ट्रीम 160R, यामाहा FZ-S और सुजुकी जिक्सर से मुकाबला करती है।