सब्सिडी कम होने से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में आएगी गिरावट- SMEV
सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) ने कहा है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी कम करने से इनकी बिक्री में गिरावट आएगी। दरअसल, केन्द्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर FAME-II योजना के तहत दी जा रही सब्सिडी को 1 जून से 40 से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है। इसी को लेकर EV निर्माताओं के निकाय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस फैसले से देश में EV अपनाने की गति और धीमी हो जाएगी।
SMEV ने सब्सिडी में कटौती का दिया ये सुझाव
SMEV के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, "सब्सिडी में अचानक कमी से EV अपनाने में बड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे पूरे उद्योग पर काफी समय तक बुरा असर पड़ेगा।" उन्होंने कहा है कि EV दोपहिया वाहन सेगमेंट अभी भी काफी संवेदनशील है। ICE मॉडल्स और EV मॉडल्स की कीमतों में बढ़ता अंतर, जो बिक्री को प्रभावित करेगा। उन्होंने सब्सिडी में चरणबद्ध कटौती का भी सुझाव दिया है, ताकि EV सेगमेंट का विकास भी जारी रहे।