अमेरिका में चीनी और रूसी तकनीक वाली स्मार्ट कारों पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्वतमान प्रशासन ने चीनी और रूसी तकनीक वाली नई व्यक्तिगत स्मार्ट कारों को अमेरिका की सड़कों पर चलाने पर प्रतिबंध लगाने वाले नियम को मंजूरी दी है।
यह कदम संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों को देखते हुए उठाया गया है। यह नियम विशेष रूप से इंटरनेट से जुड़े उपकरणों से लैस वाहनों पर केंद्रित है।
ये संवेदनशील जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या विदेशी विरोधियों को दूर से कारों को नियंत्रित करने की अनुमति दे सकते हैं।
जोखिम
वाणिज्य विभाग ने बताई ऐसे वाहनों का जोखिम
इस नियम की घोषणा आज अमेरिकी वाणिज्य विभाग के उद्योग और सुरक्षा ब्यूरो द्वारा की गई। इसमें कहा गया है कि चीन और रूस की प्रौद्योगिकियां अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अनुचित और अस्वीकार्य जोखिम पेश करती हैं।
विभाग ने इंटरनेट से जुड़े उपकरणों वाले आधुनिक वाहनों पर चिंता जताते हुए उनकी तुलना उन कंप्यूटर्स से की है।
यह उपभोक्ताओं की गोपनीयता का उल्लंघन करते हुए चालकों या मालिकों के बारे में संवेदनशील डाटा एकत्र कर सकते हैं।
योजना
कमर्शिय वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाने की योजना
नया विनियमन चीन या रूस के साथ पर्याप्त सांठगांठ वाले कुछ हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर कंपोनेंट से जुड़े वाहनों के आयात या बिक्री पर प्रतिबंध लगाता है।
यह इन देशों से संबंध रखने वाले निर्माताओं को देश में अमेरिका निर्मित वाहन बेचने से भी रोकता है। यह नियम केवल 4,536 किलोग्राम या उससे कम वजन वाले 2027 के मॉडल्स पर लागू होगा।
वाणिज्य विभाग बसों और ट्रकों पर भी ऐसे प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहा है।