
स्कोडा 2 सितंबर को लॉन्च करेगी नई गाड़ी, जारी किया टीजर
क्या है खबर?
स्कोडा ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी 2 सितंबर को नई गाड़ी के लॉन्च की घोषणा की है। हालांकि, जारी की गई टीजर तस्वीर में गाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
संभावना है कि यह नई स्कोडा कोडियाक होगी, जिसे पिछले दिनों ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की ओर से की जा रहे होमोलोगेशन टेस्ट के दौरान देखा गया था।
तस्वीर में गाड़ी की हेटलाइट और DRLs के साथ बोनट पर लोगो की झलक दिखाई है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई कोडियाक
नई स्कोडा कोडियाक में चौकोर व्हील आर्च, हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, नया स्कोडा लोगो, गढ़ा हुआ बोनट, LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और LED DRL, नई LED टेल लाइट्स, अपडेटेड टेलगेट और नया बंपर मिलेगा।
लेटेस्ट कार के केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, बड़ा सेंट्रल कंसोल, 13-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ और 14-स्पीकर वाला कैंटन ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा और इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
नई कार की दिखाई झलक
Thrill's right around the corner
— Škoda India (@SkodaIndia) August 31, 2024
02.09.2024 - Save the date!#LiveTheThrill #SkodaIndia pic.twitter.com/uqmRgC1ovp