2024 स्कोडा कोडियाक टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल आया नजर, चल रहा होमोलोगेशन टेस्ट
कार निर्माता स्कोडा की नई कोडियाक त्योहारी सीजन से पहले भारतीय बाजार में दस्तक देगी। हाल ही में नई स्कोडा कोडियाक ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की ओर से की जा रहे होमोलोगेशन टेस्ट के दौरान पुणे में देखा गया है। इस दौरान NF 2.0-लीटर TSI ऑटोमैटिक मॉडल नजर आया है। इससे यह भी लगता है कि नई कोडियाक की लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। इस SUV की लंबाई 4,858mm होगी, जो मौजूदा मॉडल से 61mm ज्यादा है।
नई कोडियाक के एक्सटीरियर में मिलेंगे ये फीचर
नई स्कोडा कोडियाक को फ्रंट रडार के साथ देखा गया है, जो भारत-स्पेक मॉडल में ADAS को शामिल करने का संकेत देता है। इसके साथ ही SUV में चौकोर व्हील आर्च, एक हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन का स्कोडा लोगो, गढ़ा हुआ बोनट, LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और फ्रंट में LED DRL होंगे। इसके अलावा पीछे की तरफ नई LED टेल लाइट्स, एक अपडेटेड टेलगेट और बदला हुआ बंपर मिलेगा और तीसरी पंक्ति की सीट्स मोड़ने पर 940-लीटर बूट स्पेस होगा।
ऐसा होगा नई कोडियाक का पावरट्रेन
2024 कोडियाक में लेदर अपहोल्स्ट्री, मसाज फंक्शन वाली हवादार सीट्स, बड़ा सेंट्रल कंसोल, 13-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में पैनोरमिक सनरूफ और 14-स्पीकर वाला कैंटन ऑडियो सिस्टम भी दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ESC, ABS और EBD जैसे फीचर होंगे। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (190hp/320Nm) और 7-स्पीड DCT की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।