नवंबर में आ रही है स्कोडा की नई स्लाविया, रैपिड कार को करेगी रिप्लेस
स्कोडा की मिड साइज सेडान कार स्लाविया के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह नवंबर के तीसरे हफ्ते में पेश होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खबरों के मुताबिक भारत में लॉन्च होने के बाद यह स्कोडा रैपिड की जगह लेगी। आपको बता दें कि हाल में इसकी पहली झलक जारी की गई थी, जिसमें यह पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी नजर आई। आइये जानते हैं इसके बारे में।
स्लाविया में है स्कोडा का सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल
स्कोडा कुशाक के बाद स्लाविया कंपनी का दूसरा मॉडल है जिसे MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। इसके डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर यह मौजूदा रैपिड कार से बड़ी है। स्पाई तस्वीरों से इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) होने का पता चलता है। इसके अलावा स्लाविया में 16-इंच के अलॉय व्हील्स और टर्न इंडिकेटर्स माउंटेड ORVMs और स्प्लिट टेल लैंप्स होने की उम्मीद है।
कई डिजिटल फीचर्स से लैस होगी कार
स्कोडा स्लाविया के अंदरूनी डिजाइन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पर उम्मीद है कि इस कार के केबिन में एक मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक बड़ा और शानदार केबिन दिया जा सकता है। स्लाविया में कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। वहीं, सुरक्षा के लिए इस कार को कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और ABS जैसे फीचर्स से लैस किया जाएगा।
मिल सकते हैं दो इंजन विकल्प
अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कोडा स्लाविया को दो पेट्रोल इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पहला 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 109hp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 148hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्कजनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी जोड़ा जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
स्कोडा स्लाविया के आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। अनुमान है कि यह कार 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर रैपिड सेडान को रिप्लेस कर सकती है। वहीं, यह होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।