स्कोडा स्लाविया एलिगेंस एडिशन डीलरशिप पर पहुंचने लगा, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
कार निर्माता स्कोडा ने हाल ही में देश में स्लाविया एलिगेंस एडिशन लॉन्च किया है। अब इस सेडान का स्पेशल एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू कर सकती है। एलिगेंस एडिशन मौजूदा स्कोडा स्लाविया के टॉप-स्पेक स्टाइल वेरिएंट पर आधारित है, जिसे कॉस्मेटिक अपडेट और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। इसे एक पावरट्रेन विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प में उतारा गया है।
एलिगेंस एडिशन में मिलते हैं ये बदलाव
स्कोडा स्लाविया के एलिगेंस एडिशन में डीप ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ ही क्रोम से घिरा फ्रंट ग्रिल, क्रोम में बॉडी साइड मोल्डिंग और B-पिलर पर 'एलिगेंस' बैज दिया है। इसके अलावा, गाड़ी के केबिन में एल्यूमीनियम फिनिश वाले पैडल, स्टीयरिंग व्हील पर 'एलिगेंस' ब्रांडिंग, सीटबेल्ट, अगले हेडरेस्ट और पीछे की सीट्स पर एलिगेंस-ब्रांडेड कुशन और 16-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं। बता दें, स्कोडा कुशाक का एलिगेंस एडिशन भी इन्हीं सुविधाओं के साथ आता है।
स्लाविया एलिगेंस की कीमत: 17.52 लाख रुपये
स्लाविया एलिगेंस एडिशन में 1.5-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ESC, TPMS, हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं। भारतीय बाजार में स्लाविया एलिगेंस एडिशन को 17.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है।