
स्कोडा ने मार्च में दर्ज की सर्वाधिक मासिक बिक्री, जानिए कितनी गाड़ियां बेची
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा ने मार्च में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज करके भारतीय बाजार में अपने 25 साल के सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने हाल ही में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट SUV स्कोडा काइलाक की मजबूत मांग के कारण 7,422 गाड़ियां बेची हैं।
इसके अलावा कंपनी इस महीने के अंत तक काइलाक की लॉन्च के समय घोषित की गई प्रारंभिक कीमत को बढ़ा देगी।
काइलाक
काइलाक को मिली 15,000 से ज्यादा बुकिंग
नवंबर, 2024 में लॉन्च हुई स्कोडा काइलाक ने बिक्री में उछाल लाने में अहम भूमिका निभाई है। यह स्कोडा की पहली सब-4 मीटर SUV है, जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
कार को 15,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुईं, जिससे स्कोडा को मई, 2025 तक सभी ऑर्डर पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।
यह कंपनी के लाइनअप में सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत 7.89 लाख से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
योजना
बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने बनाई यह याेजना
बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करने पर भी काम कर रही है। स्कोडा ने 2021 में अपने नेटवर्क को 120 टचपॉइंट से बढ़ाकर 280 से अधिक कर दिया है।
उसकी योजना 2025 के अंत तक इनकी संख्या 350 तक पहुंचने की है।
कंपनी ने ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए डिजिटल शोरूम, केवल ऑनलाइन बिक्री और एक साल का मानार्थ रखरखाव पैकेज भी पेश कर रही है।