स्कोडा काइलाक के लिए खास क्लब की घोषित, जानिए क्या मिलेगा फायदा
स्कोडा ने 2 दिसंबर को अपनी काइलाक SUV की बुकिंग शुरू करने से पहले इसके लिए ऑफर की घोषणा की है। चेक गणराज्य की कंपनी ने एक विशेष काइलाक क्लब की घोषणा की है। इस क्लब को चुनने वाले ग्राहकों को 25 प्रतिशत बुकिंग राशि कम देनी होगी। इसके अलावा उन्हें दूसरे ग्राहकों की तुलना में 2 घंटे पहले बुकिंग कराने का मौका मिलेगी साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की एक्सेसरीज खरीदने पर 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
काइलाक में मिलती हैं ये सुविधाएं
स्कोडा काइलाक को 6 नवंबर को 4 वेरिएंट- क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में लॉन्च किया गया। यह 5 रंगों- ऑलिव गोल्ड, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध होगी। इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड 6-तरफा एडजेस्टेबल इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स मिलती हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, TPMS, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और ESC जैसे फीचर शामिल हैं।
ऐसा है कार का पावरट्रेन
काइलाक को 1.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इंजन 113bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इसके क्लासिक वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है, जो 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अन्य वेरिएंट की कीमत बुकिंग शुरू होने से पहले घोषित की जा सकती है। यह गाड़ी मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट से मुकाबला करेगी।