जून में इस दिन लॉन्च हो रही स्कोडा कुशक, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास
आखिरकर स्कोडा ने अपनी बहुप्रतीक्षित कुशक SUV को 28 जून, 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कुशक के बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक ट्वीट के जरिये इस खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि यह स्कोडा की भारत 2.0 रणनीति से बनने वाला पहला मॉडल होगा। आइये लॉन्चिंग से पहले कुशक की खूबियों के बारे में जानते हैं।
इस दिन लॉन्च हो रही स्कोडा कुशक
स्थानीय स्तर पर हुआ है अधिकतर काम
स्कोडा कुशक भारत 2.0 रणनीति के तहत MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें कार का 95 प्रतिशत काम स्थानीय स्तर पर हुआ है। इससे स्कोडा को SUV की सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। साथ ही इस प्लेटफॉर्म की मदद से कंपनी इस मिड साइज SUV की कीमत भी कम रख पाएगी। इससे पहले इसका उपयोग फॉक्सवैगन टिगुआन को बनाने के लिए किया गया है, जिसे इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च करने की योजना है।
बाकी मॉडल्स की तुलना में लंबी है कुशक
इसके डिजाइन को बाकी स्कोडा मॉडल्स के तरह ही बनाया गया है, पर इसका 2,651mm व्हीलबेस बाकी की तुलना में थोड़ा लंबा है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, LED लाइटिंग, डुअल-टोन केबिन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा स्कोडा कुशक एक मिनी SUV है जो 4,225mm लंबी, 1,760mm चौड़ी और 1,612mm ऊंची है। SUV के लोअर में 17 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और मिड वेरिएंट में 16 इंच के अलॉय व्हील जोड़े गये हैं।
दो तरह के इंजन के साथ हुई है लॉन्च
स्कोडा कुशक में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं। इसमें 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिए गए है, जो क्रमशः 115 PS पर 175 NM की पावर और 150 PS पर 250NM की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर TSI इंजन के साथ सात-स्पीड DSG ऑटोमेटिक और छह-स्पीड AMT गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। नई कुशक भारत में एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।
ज्यादा स्पेस का अहसास कराता है सनरूफ
कुशक के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, हवादार फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-कार वाई-फाई जैसे फीचर दिए होंगे। सेंट्रल कंसोल के ऊपर एक शेल्फ डिजाइन और दो-स्पोक स्टीयरिंग डिजाइन इसे अंदर से और आकर्षित बनाते है। वहीं, इसे और शानदार लुक देने के लिए इसमें सनरूफ को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, एक मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल होंगे।
ये हो सकती है कीमत
अगर इसके कीमत की बात करें तो स्कोडा की आगामी SUV कुशक की कीमत 11 लाख रुपये से 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है। वहीं, इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी SUV से होगा।