Page Loader
साल के आखिर में लॉन्च होगी हुंडई की नई स्पोर्ट्स सेडान कार एलांट्रा N
हुंडई एलांट्रा N इसी साल होगी लॉन्च

साल के आखिर में लॉन्च होगी हुंडई की नई स्पोर्ट्स सेडान कार एलांट्रा N

लेखन अभिषेक
Jul 16, 2021
11:56 am

क्या है खबर?

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी नई स्पोर्ट्स सेडान कार एलांट्रा N को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह कार 2021 के आखिर में इंटरनेश्नल मार्केट में लॉन्च की जाएगी। हुंडई ने अपनी इस स्पोर्ट्स सेडान कार में कई सारे अत्याधुनिक स्पोर्टी फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसके बाहरी फीचर्स को भी काफी शानदार लुक के साथ डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में।

बाहरी फीचर्स

मस्कुलर हुड और ब्लैक ऑउट ग्रिल से लैस स्पोर्टी फीचर्स

हुंडई एलांट्रा के बाहरी फीचर्स को स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर हुड, ब्लैक ऑउट ग्रिल, चिन स्पॉइलर, स्वेप्ट बैक हेडलाइट और परफॉर्मेंस ब्लू हेडलाइट के द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके चारों तरफ ब्लैक ऑउट B पिलर्स और ORVMs लगाया गया है, साथ ही इसमें मिशेलिन पायलट 4S वाले पहिये दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में बड़ा विंग, शार्क फिन एंटीना, डिफ्यूजर और फुल बड़े टेललाइट्स जैसे फीचर्स हैं। कार के पिछले हिस्से में डुअल एग्जॉस्ट टिप उपलब्ध है।

अंदरूनी फीचर्स

5-सीटर केबिन युक्त स्पोर्टी इंटीरियर

इस कार में ब्लैक ऑउट 5-सीटर केबिन है, जिसमें एक्ट्रा ब्लोस्टर सपोर्ट युक्त बकेट सीट और N ब्रांडिंग दिया गया है। साथ ही इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के एरिया को अलग करने वाला सेंटर कंसोल और मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इस कार में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और आधुनिक कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला लैप टाइमर की सुविधा युक्त टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स दिए गये हैं।

परफॉर्मेंस

दमदार इंजन से मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस

इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन है, जो 276 हॉर्सपावर से 392Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है। कार 5.3 सेकेंड में ही शून्य से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसे N ग्रिन शिफ्ट फीचर से छोटी स्प्रिंट के लिए 10 हार्सपावर की अतिरिक्त क्षमता मिलती है। इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड स्लिप, दो कंबाइंड बुश और स्टिफ पिछले बार इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।

जानकारी

इस कीमत पर उपलब्ध होगी कार

हुंडई एलांट्रा इस साल के अंत में साउथ कोरिया में लॉन्च होगी, उसके बाद इसे अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। अमेरिका में इसकी कीमत 30,000 US डॉलर (लगभग 22.2 लाख रुपये) होगी। भारत में इसके लॉन्च होने की अभी कोई जानकारी नहीं है।