स्कोडा काइलाक को 10 दिनों में मिली 10,000 बुकिंग, शुरू हुआ उत्पादन
स्कोडा की पिछले दिनों लॉन्च हुई नई काइलाक ने महज 10 दिनों के भीतर 10,000 बुकिंग हासिल कर ली है। इस गाड़ी का स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के महाराष्ट्र स्थित चाकन प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है। स्कोडा काइलाक MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित 5वां मॉडल है, जिस पर स्कोडा कुशाक और स्लाविया के साथ फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस बनी हैं। यह कॉम्पैक्ट SUV टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3XO और हुंडई वेन्यू से मुकाबला करेगी।
कब शुरू होगी काइलाक की डिलीवरी?
स्कोडा ने काइलाक के साथ 'इंडिया ड्रीम टूर' शुरू किया है, जिसके तहत 3 गाड़ियां देश के विभिन्न शहरों से गुजरते हुए 25 जनवरी को चाकन प्लांट पर लौटेगी। इससे ग्राहकों को इस गाड़ी को करीब से देखने को मिलेगा। इसे अगले साल जनवरी में होने वाले 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस गाड़ी की डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल एंट्री-लेवल क्लासिक वेरिएंट की बुकिंग रोक दी है।
काइलाक के लिए कंपनी ने इतनी बढ़ाई उत्पादन क्षमता
नई स्कोडा काइलाक का निर्माण घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। कार निर्माता का कहना है कि नई SUV 4 स्तंभों सुरक्षा, आराम, गुणवत्ता और वैश्विक डिजाइन पर बनाई गई है। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने काइलाक को समायोजित करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता 30 प्रतिशत बढ़ाकर 2.55 लाख यूनिट प्रति वर्ष कर दी है। कंपनी का यह भी कहना है कि उसने उत्पादन लाइंस के साथ परिचालन दक्षता में सुधार किया है।