
एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक SUV, इन बेहतरीन फीचर्स से है लैस
क्या है खबर?
जर्मन ऑटोमेकर स्कोडा ने अपनी मिड-साइज SUV स्कोडा कुशाक को नए एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। सेगमेंट में इसे एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम के ऊपर और एम्बिशन ट्रिम से नीचे रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी कार के इस वेरिएंट को 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ लाई है।
इसके अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। हालांकि, इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा होगा इस कार का लुक?
यह SUV लाइनअप में एक अलग वेरिएंट होगा, जिसे बाहर और अंदर से एक खास डिजाइन पैकेज मिलेगा।
नए फीचर्स के तौर पर इसमें रियर वाइपर और डिफॉगर मिलेगा। साथ ही इसमें आगे के बंपर पर क्रोम हाइलाइट्स, एयर वेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक ऐडजस्टेबल ORVMs और 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसमें सिल्वर रूफ रेल्स, शार्क फिन ऐंटेना, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स और फॉगलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पॉवरट्रेन
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
फीचर्स
कार के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
इसके केबिन की बात करें तो कुशाक में मिलने वाले एनालॉग यूनिट की जगह पर इसे एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे स्लाविया से लिया गया है।
केबिन में ड्यूल टोन रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री है, जिसमें मोंटे कार्लो बैजिंग है।
साथ ही सीटों, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ग्राफिक्स पर भी डुअल टोन पेंट थीम दिया जा सकता है। इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है गाड़ी
भारत में इस कार के मैन्युअल वर्जन को 12.69 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वर्जन को 14.09 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट की तुलना में एम्बिशन क्लासिक करीब 1.7 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।
आने वाली कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
खास भारतीय बाजार के लिए कुशाक और स्लाविया जैसे दो नए उत्पाद लाने के बाद स्कोडा अब अपने मॉडलों के लिए विशेष ट्रिम्स लाने की योजना बना रही है।
इसके तहत कंपनी पिछले साल लॉन्च हुई कुशाक के मोंटे कार्लो वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे 9 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
फिलहाल इसके पहले यूनिट को डीलरशिप पर देखा गया, जिसमें इसके लुक और फीचर्स के बारे में कई जानकारियां मिलती हैं।