स्कोडा कोडियाक की कीमत में भारी कटौती, 2 वेरिएंट भी किए बंद
कार निर्माता स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप SUV कोडियाक की कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती की है। यह गाड़ी के टॉप-स्पेक L&K वेरिएंट पर लागू है। दूसरी तरफ, कंपनी ने स्कोडा कोडियाक के निचले 2 वेरिएंट- स्टाइल और स्पोर्टलाइन ट्रिम्स को बंद कर दिया है। पिछले साल सितंबर में इस गाड़ी की कीमत में 56,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। यह फॉक्सवैगन टिगुआन, MG ग्लॉस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी SUVs से मुकाबला करती है।
इन फीचर्स के साथ आती है कोडियाक
स्कोडा ने पिछले साल मई में नई कोडियाक को पेश किया था, जिसमें स्कल्प्टेड बोनट के साथ सीधी खड़ी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैंप मिलते हैं। साथ ही कार के किनारों पर रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs और नए अलॉय व्हील्स भी दिए। इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट्स सीट्स भी मिलती हैं। गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नए कनेक्टिविटी विकल्प को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है।
अब इतनी है कोडियाक की नई कीमत
स्कोडा कोडियाक में 2.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 187bhp की पावर के साथ 7.8 सेकेंड में 100 किमी/घंटे तक रफ्तार पकड़ लेता है। गाड़ी में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम (4X4) भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में 9 एयरबैग, ऑटोमॅटिक डिमिंग और डिफॉगिंग मिरर, मैकेनिकल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कटौती के बाद गाड़ी की कीमत 41.99 लाख रुपये से घटकर 39.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।