Page Loader
2023 स्कोडा कोडिएक 4x4 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 37.99 लाख रुपये 
2023 स्कोडा कोडिएक को 37.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है (तस्वीर:स्कोडा)

2023 स्कोडा कोडिएक 4x4 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 37.99 लाख रुपये 

May 04, 2023
08:05 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई कोडिएक को लॉन्च कर दिया है। इस 4x4 SUV के अंदर 7 यात्रियों के बैठने की जगह दी गई है। कंपनी की इस फ्लैगशिप SUV को पहली बार 2017 में पेश किया गया था। स्कोडा ऑटो इंडिया की 2023 स्कोडा कोडिएक की हर तिमाही में 750 यूनिट्स की डिलीवरी करने की योजना है। स्कोडा कोडिएक 4x4 की शुरुआती कीमत 37.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

फीचर 

7.8 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 

नई कोडिएक में BS6 फेज-2 मानकों के अनुरूप अपडेटेड 2.0 TSI EVO इंजन दिया गया है, जो 187bhp पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन पहले से 4.2 फीसदी अधिक पावरफुल हो गया है। इस कारण यह 7.8 सेकेंड में 100 किमी/घंटे तक रफ्तार पकड़ लेगी। इसके अलावा इस लेटेस्ट कार में डोर-एज प्रोटेक्टर्स, लेदर ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, एक 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, इन-बिल्ट कूलिंग और हीटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।