इस साल के लिए स्कोडा इंडिया की जबरदस्त तैयारी, पाइपलाइन में हैं 6 गाड़ियां
वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया के लिए नया साल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस साल कंपनी की पाइपलाइन में छह गाड़ियां पहले से मौजूद हैं और उम्मीद है कि बाद में इसमें और मॉडल्स जुड़ सकते हैं। इन छह गाड़ियों में कुछ तो बिल्कुल नई कार होंगी, वहीं कुछ वेरिएंट्स और अपडेट्स के रूप में आएंगी। गौरतलब है कि 2021 में कुशाक की सफलता के बाद स्कोडा ने अपना पूरा ध्यान भारतीय बाजार में लगा दिया है।
कोडियाक फेसलिफ्ट
स्कोडा के पाइपलाइन में पहली गाड़ी कोडियाक फेसलिफ्ट है, जिसे जनवरी में ही लॉन्च किया जाएगा। डिजाइन के रूप में कोडियाक फेसलिफ्ट में स्कल्प्टेड बोनट के साथ वर्टिकल स्लेट बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं। यह कार 2.0 लीटर के TSI पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 187hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा, जबकि कार के बेस RS वेरिएंट में 2.0 TSI पेट्रोल इंजन लगाया गया है।
स्कोडा स्लाविया
स्कोडा की मध्यम आकार की लग्जरी सेडान कार स्लाविया मार्च में भारत में दस्तक दे रही है। स्लाविया को मैनुअल वर्जन में एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल जैसे तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें से केवल एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट में ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिश्न दिया जाएगा। स्लाविया केवल पेट्रोल विकल्प के रूप में आएगी और इसका पहला वेरिएंट 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।
स्कोडा कारोक फेसलिफ्ट
हाल ही में स्कोडा ने अपनी कारोक SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट्स से पर्दा हटाया और यह इस साल लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि यह कारोक का पहला फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसमें स्लिमर फुल LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स को शामिल कर डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा।
कुशाक मोंटे कार्लो वेरिएंट
पिछले साल लॉन्च हुई कुशाक के बाद स्कोडा अब इसके मोंटे कार्लो वेरिएंट पर काम कर रही है। यह SUV लाइनअप में एक अलग वेरिएंट होगा जिसे बाहर और अंदर से एक खास लाल और काले रंग का डिजाइन पैकेज मिलेगा। मोंटे कार्लो आमतौर पर टॉप-स्पेक वेरिएंट पर आधारित होता है और इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ कुशाक स्टाइल के समान फीचर-सेट मिलने की संभावना है। इसे स्लाविया से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिल सकती हैं।
स्कोडा एनयाक EV
2022 में स्कोडा इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है। इसके लिए स्कोडा 2022 में अपनी एनयाक iV इलेक्ट्रिक SUV को पूरी तरह से निर्मित यूनिट (FBU) के रूप में लाएगी। इसे 52kWh और 58kWh बैटरी पैक वेरिएंट के साथ लाए जाने की संभावना है जो 340km तक की WLTP रेंज का दावा करते हैं। बता दें कि इसे वैश्विक बाजार में पहले ही पेश किया जा चुका है।
2022 ऑक्टेविया और सुपर्ब
2022 में स्कोडा अपने लोकप्रिय ऑक्टेविया और सुपर्ब मॉडल के MY22 वर्जन को भी पेश करने वाली है। इन अपडेटेड मॉडल्स को MBQ A0 INलटफॉर्म पर बनाया जाएगा। वर्तमान मॉडल में ऑक्टेविया में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 4,180 से 6,600rpm के बीच 187.4bhp का पावर और 1,500 से 3,990rpm के बीच 320 nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, स्कोडा की इस नई सुपर्ब में BS6 कंप्लासंट 1984cc का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है।