
गाड़ियों की बढ़ती मांग की वजह से स्कोडा फॉक्सवैगन ग्रुप ने बढ़ाया उत्पादन
क्या है खबर?
स्कोडा की स्लाविया सेडान, कुशाक SUV कार को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि मात्र चार हफ्तों में स्लाविया कार की 10,000 यूनिट्स बुक हो चुकी है।
वहीं, फॉक्सवैगन की टाइगुन और अपकमिंग वर्टस की भी जबरदस्त मांग है और इस वजह से स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVIPL) ने अपने पुणे स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू कर अपना उत्पादन बढ़ाने की घोषणा की है।
जानकारी
540 एकड़ में फैला कंपनी का पुणे प्लांट
बता दें कि पुणे और औरंगाबाद में फॉक्सवैगन के मैन्युफ़ैक्चरिंग प्लांट्स है और हाल ही में इस ग्रुप ने 15 लाख यूनिट्स गाड़ियों के उत्पादन का आंकड़ा छुआ है।
पुणे प्लांट 540 एकड़ में फैला हुआ है और यहीं से कंपनी अपनी टाइगुन, स्कोडा कुशाक, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस का उत्पादन करती है।
इस फैक्ट्री में गाड़ियों की अंतिम असेंबली की जाती है। यहां कंपनी 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन भी बनाती है।
बयान
कंपनी ने कही यह बात
इस बारे में बात करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष अरोड़ा ने कहा, "पुणे प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू करना इस बात का सबूत है कि हमारे ग्राहक फॉक्सवैगन ग्रुप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट को पसंद कर रहे हैं। तीसरी शिफ़्ट के साथ हमने गाड़ियों की मांगों को पूरा करने के लिए और कर्मचारियों की भर्ती भी की है। हमें पूरा विश्वास है कि साल 2021 की ही तरह हम इस साल भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है स्कोडा स्लाविया
स्कोडा की कुशाक के बाद स्लाविया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी गाड़ी है, जो भारत में स्कोडा रैपिड की जगह लेगी।
यह एक मिड साइज सेडान कार है, जो मौजूदा रैपिड कार से बड़ी है। साथ ही इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं।
इसमें 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।
अपकमिंग कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
फॉक्सवैगन अपनी वर्टस सेडान कार को भारत में पेश कर चुकी है। इसे 9 जून को लॉन्च किया जाएगा।
डिजाइन की बात करें तो इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM और एक शार्क फिन एंटेना मिल सकता है।
इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।