फॉक्सवैगन ID.4 और स्कोडा एनाक iV भारत में जल्द देंगी दस्तक, इन फीचर्स से होंगी लैस
फॉक्सवैगन ग्रुप भारत में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी फॉक्सवैगन ब्रांड के तहत फॉक्सवैगन ID.4 और स्कोडा ब्रांड के तहत स्कोडा एनाक iV इलेक्ट्रिक गाड़ी उतारने वाली है। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। फॉक्सवैगन ने जून 2021 को अपना "इंडिया 2.0" प्रोजेक्ट शुरू किया था और अब तेजी से बढ़ते EV सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
स्कोडा एनाक iV
स्कोडा एनाक iV को 'क्रिस्टल फेस' मिला है। इसमें BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, नए बोनट, ढलान वाली छत और नए एयरवेंट्स दिए गए हैं। इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, क्रोम्ड विंडो लाइनिंग, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ उपलब्ध रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और शार्क-फिन एंटेना इस इलेक्ट्रिक कार को बेहद आकर्षक लुक देता है।
तीन पावरट्रेन के विकल्प में आएगी स्कोडा एनाक iV
स्कोडा एनाक को तीन अलग-अलग पावर की बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव या रियर-व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया जाएगा। पहला इसमें 62kWh की बैटरी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ 132kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। दूसरा, इसमें 82kWh की बैटरी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ 150kW की् इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। तीसरा, इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 82kWh बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। यह कार मात्र 6.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
फॉक्सवैगन ID.4
हाल ही में फॉक्सवैगन ID.4 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसमें ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल, रैप अराउंड LEDs, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्लीक LED हेडलैंप और फ्रंट में नीचे की तरफ मूंछ नुमा बड़ा एयर डैम दिया गया है। इनके अलावा साइड प्रोफाइल पर काले रंग में व्हील आर्च और बॉडी रंग में क्लैडिंग मिलती है। इसकी लंबाई 4.5 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर का होगा।
भारतीय और वैश्विक मॉडल में होगा अंतर
फॉक्सवैगन ID.4 इसके वैश्विक मॉडल्स से कुछ अलग होगी। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यह कार अलग-अलग मोटर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की जाएगी। इनमें 146bhp से 299bhp की पावर और 220Nm से 310Nm का टॉर्क बनाने की क्षमता होगी। यह टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों में उपलब्ध होगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्पॉट किए गए GTX मॉडल में AWD के साथ 77kWh का बैटरी पैक दिया गया था।
क्या होगी इनकी कीमत?
स्कोडा एनाक इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 35 से 40 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। फॉक्सवैगन ID.4 की शुरुआती कीमत करीब 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। वेरिएंट के आधार पर लगभग इसमें 300 से 450 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज मिल सकेगी। इसके सभी वेरिएंट में DC अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।