अगले साल भारत में लॉन्च होगी फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक SUV, इन फीचर्स से होगी लैस
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी फॉक्सवैगन ID.4 SUV को अगले साल सीमित संख्या में लाने वाली है। कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने खुलासा किया कि कंपनी सितंबर, 2022 के आसपास फॉक्सवैगन ID.4 का परीक्षण शुरू करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार को खास तौर से भारतीय बाजार के लिए बनाया जा रहा है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
कैसा होगा कार का डिजाइन?
फॉक्सवैगन इस SUV की 2,500 यूनिट्स आयात करेगी। वहीं, कंपनी 2025 या 2027 के आसपास भारत में इसकी स्थानीय असेंबली शुरू कर सकती है। इसमें ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, रैपराउंड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्लीक LED हेडलैंप, सेंट्रल एयर डैम और एक लाइट बार दिया गया है। इसके कुछ प्रमुख डिज़ाइन हाइलाइट्स में व्हील आर्च और डोर सिल के चारों ओर बॉडी क्लैडिंग, विंग मिरर और 20-21-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
वैश्विक स्तर पर फॉक्सवैगन ID.4 सिंगल और डुअल मोटर वेरिएंट में उपलब्ध है। सिंगल मोटर वेरिएंट 77kWh की बैटरी के साथ आता है जो 520 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है। वहीं ड्यूल मोटर AWD सिस्टम के साथ आता है जो 480 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 201bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क बनाती है और डुअल मोटर वर्जन 295bhp की पावर जनरेट करता है।
इस फीचर्स से लैस होगी कार
इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और लेदर कवर में लिपटे पावर स्टीयरिंग व्हील है। साथ ही इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें क्रैश सेंसर, कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भविष्य में फॉक्सवैगन 1,352 करोड़ रुपये निवेश करने के योजनाओं की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसमें से ऑटोमेकर लगभग 757 करोड़ रुपये मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और उसके डिजिटलीकरण के लिए निवेश करेगी। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर निवेश कर कंपनी बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मांग को पूरा करना चाहती है। बता दें कि फॉक्सवैगन को 2026 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।