स्कोडा एनाक फेसलिफ्ट का सामने आया नया डिजाइन, जारी हुआ स्केच
कार निर्माता स्कोडा अपनी एनाक इलेक्ट्रिक SUV को नया रूप देने के लिए तैयार कर रही है। कंपनी ने हाल ही में इसका एक स्केच जारी कर बदलावों की झलक दिखाई है। स्कोडा एनाक कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV है और 2020 से वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आगामी एनाक फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और इसके बाद यह भारतीय बाजार में दस्तक देगी।
कैसा होगा नई एनाक का लुक?
स्कोडा एनाक के डिजाइन स्केच में विजन 7S कॉन्सेप्ट से प्रेरित एक नया लुक सामने आया है, जिसमें नए भारत-स्पेक स्कोडा काइलाक पर भी देखी गई 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन भाषा का 'टेक-डेक' फेस शामिल है। इसके साथ ही बदले हुए फ्रंट में एक बंद पैनल है, जो कंपनी की ICE कारों में मिलने वाली बटरफ्लाई ग्रिल से मिलती-जुलती है। फेसलिफ्ट मॉडल में LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स के साथ पतले LED DRL और लोगो के बजाय बोनट पर 'स्कोडा' लिखा होगा।
आगामी एनाक की रेंज में हो सकती है वृद्धि
आगामी एनाक के फ्रंट डिजाइन में बदलाव से वायुगतिकी में भी सुधार होगा, जिससे रेंज में वृद्धि हो सकती है। स्कोडा ने एक्सटीरियर पर डार्क क्रोम एक्सेंट और नई ओलिबो ग्रीन पेंट स्कीम शामिल होगी। इलेक्ट्रिक कार का मौजूदा बेस वेरिएंट का 55kWh बैटरी पैक 340 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि टॉप वेरिएंट 82kWh बैटरी के साथ 566 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे भारत में 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।