Page Loader
स्कोडा ने घोषित किया समर कैंप, ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे  
स्कोडा कारों की समर कैंप में फ्री चेक करा सकते हैं (तस्वीर: स्कोडा)

स्कोडा ने घोषित किया समर कैंप, ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे  

May 11, 2024
11:19 am

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए समर कैंप की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी छूट और सर्विस की सुविधा प्रदान करेगी। यह कैंप देशभर में कंपनी के सभी डीलरशिप और टच प्वाइंट पर 30 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान कंपनी की रैपिड, ऑक्टेविया और यति जैसी पुरानी कारों के साथ स्कोडा कुशाक, स्लाविया, कोडियाक और सुपर्ब जैसे मौजूदा मॉडल्स पर लाभ उठा सकते हैं।

फायदा 

इन सर्विसेज पर मिलेगी छूट 

इस कैंप के दौरान स्कोडा गाड़ियों के मालिक कई सर्विसेज और ग्राहक-केंद्रित सुविधाओं पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही वैल्यू ऐडेड सर्विसेज पर 20 प्रतिशत तक का फायदा दिया जा रहा है। अभियान के तहत सिरेमिक कोटिंग जैसी सुविधाओं पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई है और ड्राई वॉश पर 20 प्रतिशत तक का फायदा उठा सकते हैं। इस समर के तहत सामान्य से 20 प्रतिशत कम कीमत पर रोड साइड असिस्टेंस पैकेज मिलेगा।

चेक-अप 

कार की फ्री में करा सकते हैं जांच 

चेक रिपब्लिक की कंपनी इस दौरान ऐड-ऑन एनीटाइम वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा कार निर्माता कैंप दौरान फ्री में मानक 40-पॉइंट चेक-अप की पेशकश कर रही है। दूसरी तरफ स्कोडा अपनी कुशाक और स्कोडा स्लाविया के 2024 मॉडल में मानक तौर पर 6 एयरबैग की पेशकश कर रही है। बता दें, कंपनी भारतीय बाजार में एक नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV लाने की तैयारी कर रही है। इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।