सिंपल डॉट वन स्कूटर देश में हुआ लॉन्च, इन मॉडलों को देगा चुनौती
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर में बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से यह स्कूटर 151 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। देश में यह स्कूटर ओला S1 एयर सहित कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगा। आइये जानते हैं कि नया सिंपल डॉट वन देश में किन इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगा।
सिंपल डॉट वन के फीचर्स
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन स्टैंडर्ड सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान ही है। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, एक फ्लैट फुटबोर्ड, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12 इंच के डिजाइनर पहिये दिए गए हैं। साथ ही इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर में 3.7kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इसकी कीमत 99,000 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है।
ओला S1: कीमत 1.09 लाख रुपये
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा, जिसकी देश में जबरदस्त मांग है। इसमें पिलियन ग्रैब रेल, स्माइली के आकार की LED हेडलाइट, LED टेललैंप, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय रिम्स के साथ एक फ्लैट सीट मिलती है। स्कूटर में 3kWh की बैटरी पैक है, जो प्रति चार्ज 141 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम है।
एथर 450S: कीमत 1.29 लाख रुपये
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450S से भी होगा। आपको बता दें 450S में एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, 12-इंच के ब्लैक-आउट व्हील और 7.0-इंच का LCD डिस्प्ले के साथ एंगुलर डिजाइन दिया गया है। इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने 2.9kWh बैटरी पैक की बदौलत 115 किमी तक की रेंज का वादा करता है।
बजाज चेतक: कीमत 1.15 लाख रुपये
बजाज चेतक भी सिंपल डॉट वन को टक्कर देगा। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, LED हेडलाइट, बड़ा हैंडलबार, बॉडी-कलर्ड साइड मिरर और वर्टिकल-ओरिएंटेड स्प्लिट-टाइप टेललैंप्स मिलते हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते इसके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल-साइडेड फ्रंट फोर्क और मोनो-शॉक रियर यूनिट है। इसमें 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 3.8kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। देश में इस स्कूटर को 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है।
हीरो विदा V1: कीमत 1.28 लाख रुपये
हीरो विदा V1 भी सिंपल डॉट वन को टक्कर देने में सक्षम है। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, एक LED टेललाइट, ब्लूटूथ सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील दिए गये हैं। इस स्कूटर को 3.9kW इलेक्ट्रिक मोटर और 3.4kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 143 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। राइडर की सुरक्षा के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।