हीरो मोटोकॉर्प का विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ महंगा, कीमत में हुई 6,000 रुपये की बढ़ोतरी
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखते हुए पिछले साल अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 लॉन्च किया था। इसे दो वेरिएंट में उतारा गया था। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए विदा ब्रांड के तहत उतारा था। अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। लॉन्च के बाद यह पहली बार है, जब हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ा रही है।
इस वजह से महंगा हुआ है स्कूटर
असल में सरकार ने 1 जून, 2023 से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बढ़ावा देने के लिए FAME-II स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है। इसके अलावा स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती थी। अब इसे घटाकर 15 प्रतिशत तक कर दिया गया है। इस वजह से ओला, एथर, हीरो विदा सहित अन्य इलेक्ट्रिक निर्माताओं के दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ा रही हैं।
कैसा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, डिटेल्ड हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, एंगुलर मिरर, 26-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ स्प्लिट-टाइप सीट और पिलर ग्रैब रेल है।
सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर चलता है स्कूटर
विदा इलेक्ट्रिक V1 को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके V1 प्लस वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.44kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह सिंगल चार्ज में 143 किलोमीटर की तय करने में सक्षम है। वहीं V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.94kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 163 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।
स्कूटर में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विदा V1 में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, ड्यूल थ्रॉटल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस स्कूटर में तीन- ईको, रेन और नार्मल राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या है स्कूटर की नई कीमत?
कीमत बढ़ने के बाद भारतीय बाजार में हीरो विदा V1 प्लस को 1.45 लाख और विदा V1 प्रो को 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) देकर खरीदा जा सकता है। यह TVS i-क्यूब, बजाज चेतक, एथर 450X और ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देता है।