Page Loader
रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक हो सकती है हंटर 350, डिलीवरी शुरू
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की डिलीवरी शुरू (तस्वीर: twitter@FasBeam)

रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक हो सकती है हंटर 350, डिलीवरी शुरू

लेखन अविनाश
Aug 22, 2022
04:42 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड ने इसी महीने की शरुआत में अपनी हंटर 350 बाइक को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने अब इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में उपलब्ध यह सबसे सस्ती बाइक है और इसे J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके कंपनी की सबसे किफायती बाइक होने के चलते कयास लगाए जा रहे है कि यह रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक हो सकती है।

डिजाइन

कैसा है बाइक का लुक?

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि स्क्रैम 411 में देखा गया था। इसकी लंबाई 2055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055mm है। इसके अलावा बाइक का व्हीलबेस 1370mm है। यह J-प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। इसे तीन अलग ट्रिम्स- रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रीबल में लॉन्च किया गया है।

इंजन

350cc इंजन के साथ आती है बाइक

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो मौजूदा क्लासिक 350 और मीटियोर में भी उपलब्ध है। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है । कंपनी के अनुसार, यह मोटरसाइकिल 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है बाइक

फीचर्स की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर, सिंगल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स मिलते हैं। वहीं, उपर के वेरिएंट में LED टर्न इंडिकेटर्स, 17 इंच अलॉय व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिले हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।

जानकारी

क्या है नई हंटर की कीमत?

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरूआती कीमत 1.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 1.64 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में यह होंडा CB350RS, जावा 42 और TVS रोनिन को टक्कर देगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बता दें कि रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपनी पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी हुई है। साथ ही इसकी कई नई बाइक्स अभी पाइपलाइन में हैं। हाल ही में नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो J1B कोडनेम के साथ नई 2023 बुलेट 350 बाइक वर्तमान में मौजूद बुलेट 350 और बुलेट 350 ES की जगह लेगी।