न्यू जेनरेशन मारुति बलेनो के फीचर्स आए सामने, दिखा नया केबिन लुक
क्या है खबर?
कुछ समय पहले ही 2022 न्यू जनरेशन मारुति बलेनो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिससे इसके बाहरी डिजाइन और लुक के बारे में पता चल पाया था और अब पहली बार इसकी इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई है।
इसमे एक नया क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, नई टचस्क्रीन और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है।
तो आइये जानते है लीक तस्वीरों में 2022 मारुति बलेनो में क्या कुछ देखने को मिला है।
इंटीरियर
कैसा है कार का इंटीरियर?
2022 बलेनो के इंटीरियर को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है।
इसमें क्रूज कंट्रोल और एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।
मौजूदा मॉडल की तरह ही इसमें भी लाइव ट्रैफिक अपडेट के साथ नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और वॉयस कमांड जैसी फीचर्स मिल सकते हैं।
वहीं, कार में मौजूद स्मार्टप्ले स्टूडियो ऐप के माध्यम से कई सुविधाओं को दूर से भी एक्सेस किया जा सकता है।
फीचर्स
ये फीचर्स भी आए हैं नजर
एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में 2022 मारुति बलेनो में रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो AC और फॉलो मी होम हैडलैंप्स देखने को मिलते हैं.।
वहीं, सेफ्टी फीचर्स के लिए पहले के तरह ही नई बलेनो में भी डुअल एयरबैग, इम्मोबिलाइजर, EBD के साथ ABS, ऑटो डिमिंग IRVM, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरे के साथ हाई स्पीड वार्निंग अलार्म को भी शामिल किया जाएगा।
इंजन
पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन में आ सकती है नई बलेनो
2022 न्यू जनरेशन मारुति बलेनो के इंजन के बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं है।
दूसरी तरफ मौजूदा मॉडल पेट्रोल और स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट 1.2 लीटर VVT इंजन द्वारा संचालित है, जो 6,000rpm पर 82hp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट में 1.2 लीटर डुअलजेट, डुअल VVT मोटर है, जो लिथियम-आयन और लेड एसिड बैटरी द्वारा चलता है।
कीमत
न्यू मारुति बलेनो: कीमत और उपलब्धता
2022 मारुति बलेनो की कीमत की जानकारी के लिए इसके लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा।
कहा जा रहा है कि कंपनी बलेनो के एक नये हाइब्रिड और डीजल वेरिएंट की भी टेस्टिंग कर रही है। इतना ही नहीं मारुति अल्ट्रोज i-टर्बो और नई i20 N लाइन के स्पोर्टियर RS वेरिएंट को भी वापस ला सकती है।
फिलहाल मारुति अपने 2021 सेलेरियो मॉडल की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है जिसे 10 नवंबर को पेश किया जाएगा।