
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में पिछले महीने आया जबरदस्त उछाल, जानिए कितनी बिकीं
क्या है खबर?
देश में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नए मॉडल लॉन्च होने से इस सेगमेंट में बिक्री काफी हद तक बढ़ गई है।
पिछले महीने 8,165 इलेक्ट्रिक कारें बिकी हैं, जो जनवरी 2023 में बेची गई 3,447 की तुलना में सालाना आधार पर 136.84 प्रतिशत अधिक है।
जनवरी का बिक्री आंकड़ा मासिक आधार पर दिसंबर, 2023 में बेची गई 7,220 की तुलना में 13.07 प्रतिशत ज्यादा है।
बिक्री
इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा अव्वल
इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा रहा है, जो पिछले महीने 5,591 इलेक्ट्रिक कार बेचकर 68 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर रही है।
यह जनवरी, 2023 में बेची गई 2,482 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 125.26 प्रतिशत जबरदस्त बढ़त है।
अगला नंबर MG मोटर्स का आता है, जिसने जनवरी 2023 की 435 की तुलना में पिछले महीने EVs की 1,162 बिक्री हासिल की है। महिंद्रा 741 इलेक्ट्रिक कार बेचकर तीसरे स्थान पर रही।
बिक्री सूची
हुंडई ने बेची 160 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार
जनवरी में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने के मामले में हुंडई मोटर कंपनी 162 बिक्री हासिल कर चौथे स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रही। इसकी तुलना में कोरियाई कंपनी जनवरी, 2023 में महज 117 गाड़ियां बेच सकी।
इसके बाद, चीनी कंपनी BYD ने जनवरी में 150 गाड़ियां बेचकर पांचवां स्थान हासिल किया है।
इसी प्रकार, BMW (146), मर्सिडीज-बेंज (57), वोल्वो (50), किआ मोटर्स (35), सिट्रॉन (28), ऑडी (14), पोर्शे (8) और अन्य कंपनियां 20 कार बेचने में सफल रहीं।