पिछले महीने बजाज ऑटो ने बेचे 3.32 लाख दोपहिया वाहन, बिक्री में हुआ इजाफा
बजाज ऑटो ने फरवरी में हुई कुल बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार पिछले महीने में कंपनी ने कुल 3,32,563 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बाजर में बिक्री और निर्यात दोनों शामिल हैं। फरवरी, 2020 से तुलना करें तो इस साल फरवरी में इसकी बिक्री में लगभग 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 3,10,222 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। आइये, विस्तार से जानें।
घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों में हुआ इजाफा
इस साल पिछले महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में फरवरी, 2020 की अपेक्षा 1 प्रतिशत अधिक 1,48,934 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में कुल 1,46,876 दोपहिया वाहन बेचे थे। वहीं, पिछले महीने कंपनी ने 1,83,629 दोपहिया वहानों को निर्यात किया था, जो फरवरी, 2020 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,63,346 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था।
जनवरी में भी हुई थी अच्छी बिक्री
इस साल की शुरुआत कंपनी के लिए काफी अच्छी रही है। फरवरी के अलावा जनवरी, 2021 में भी कंपनी ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की थी। जनवरी, 2021 में इसके 3,84,936 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो कि पिछले साल की अपेक्षा 16 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 3,32,342 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। जनवरी में भी कंपनी ने निर्यात में भी इजाफा दर्ज किया था।
वित्तीय वर्ष 2020-2021 में हुई कम बिक्री
फरवरी में बिक्री के अलावा बजाज ऑटो ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 में हुई कुल बिक्री की जानकारी भी दी है। 2020-2021 में कंपनी ने कुल 32,75,760 वाहनों की बिक्री की है, जिसमें 16,47,778 दोपहिया वाहनों का निर्यात और 16,27,982 की बिक्री घरेलू बाजार में हुई है। ये आंकड़े अप्रैल, 2019 से फरवरी, 2020 के बीच में बिके 37,36,592 वाहनों से कम है। इसका मतलब है कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा कम बिक्री हुई है।
इस साल कंपनी ला रही ये बाइक्स
इस साल बजाज भारतीय बाजार में कई बाइक्स लाने की तैयारी में है, जिसमें पल्सर RS 400, पल्सर 250, बजाज NS 250, एवेंजर 400 और 2021 बाज पल्सर NS160 आदि शामिल हैं। इनकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, खबरों के मुताबिक जुलाई से सितंबर के बीच इन सभी बाइक्स को बाजार में उतारा दिया जाएगा। इनमें दमदार इंजन के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। इनके आने से कंपनी की बिक्री भी बढ़ सकती है।