अगस्त में लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक, इन फीचर्स से होगी लैस
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी हंटर 350 बाइक को पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसमें स्पोक व्हील्स को साफ देखा जा सकता है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक टूरर बाइक होगी। बाइक में 350CC का इंजन दिया जायेगा, जो मौजूदा बुलेट में उपलब्ध है।
कैसा है बाइक का लुक?
रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप का फ्यूल-टैंक, सिंगल-लम्बी सीट और स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा। बाइक को ब्लैक कलर पेंट स्किम में पेश किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें भी क्लासिक 350 की तरह अपराइट राइडिंग पोजीशन दिया जायेगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो 22bhp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 35 से 42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और हंटर 350 बाइक को सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बता दें कि नई हंटर 350 बाइक के एग्जॉस्ट की आवाज क्लासिक 350 से काफी मिलती जुलती है।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारत में हंटर 350 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.3 लाख रुपये हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में इस साल अपने कई मॉडल्स को लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने स्क्रैम 411 बाइक को लॉन्च किया था और अब एक नई बाइक पर काम शुरू हो गया है। कंपनी वर्तमान में हिमालयन 450 की टेस्टिंग कर रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।