Page Loader
रॉयल एनफील्ड की बक्री में आया 11 फीसदी का उछाल, इतनी बाइक बिकीं 
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में पिछले महीने सुधार हुआ है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड की बक्री में आया 11 फीसदी का उछाल, इतनी बाइक बिकीं 

Oct 02, 2024
02:54 pm

क्या है खबर?

मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने बुधवार (2 अक्टूबर) को अपने पिछले महिने के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने सितंबर में कुल थोक बिक्री (घरेलू और निर्यात) में सालाना 11 फीसदी की बढ़त हासिल की है। इस दौरान 86,978 बाइक बेची गई हैं, जो सितंबर, 2023 में 78,580 रही थी। इस अवधि में घरेलू बाजार में बिक्री सालाना 7 फीसदी की वृद्धि के साथ एक साल पहले बिकी 74,261 बाइक्स से बढ़कर 79,326 हो गई।

निर्यात 

निर्यात में भी हुई बढ़ोतरी 

भारतीय बाजार के साथ-साथ पिछले महीने बाइक निर्माता ने निर्यात के मामले में भी झंडे गाड़े हैं। सितंबर में निर्यात पिछले साल के इसी महीने के 4,319 से बढ़कर 7,652 पर पहुंच गया है। इसको लेकर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बी गोविंदराजन ने कहा, "हमने अपने हालिया लॉन्च के कारण सितंबर महीने में वृद्धि दर्ज की है।" उन्होंने बताया कि 2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने ग्राहकों के बीच अपनी प्रतिष्ठिता के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया है।

मासिक बिक्री 

पिछले महीनों की तुलना में हुआ सुधार 

दोपहिया वाहन कंपनी को अगस्त की बिक्री में सालाना 5.1 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी थी। इस दौरान उसने 73,629 मोटरसाइकिल्स की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 77,583 रही थी। इनमें से 65,623 बाइक भारत में बेची गई, जबकि 8,006 मोटरसाइकिल्स का निर्यात किया गया। इससे पहले जुलाई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 67,625 रही थी। सितंबर के बिक्री आंकड़े मासिक आधार पर बढ़ाेतरी काे दर्शाते हैं।