
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आई 8 फीसदी की गिरावट, जानिए मई में कितनी बाइक बिकीं
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड को मई में कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 71,010 बाइक बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 77,461 बिकी थीं।
घरेलू बिक्री पिछले महीने 63,531 रही है। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 70,795 थी, जो 10 प्रतिशत कम है, जबकि निर्यात मई 2023 (6,666 ) की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 7,479 हो गया।
350cc बाइक्स
350cc बाइक्स की बिक्री में आई गिरावट
दोपहिया वाहन निर्माता की बिक्री में गिरावट 350cc क्षमता वाले मॉडल्स कम बिकने के कारण आई है, जो पिछले साल मई की तुलना में पिछले महीने 13 प्रतिशत गिरकर 59,852 रह गई।
इसके विपरीत, 350cc से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडल्स की बिक्री में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,158 पर पहुंच गई है।
कंपनी को मासिक बिक्री में कमी देखने को मिली है। क्योंकि, मई की तुलना में अप्रैल में बिक्री 81,870 रही थी।
गुरिल्ला बाइक
पोर्टफोलियो में जल्द शामिल हाेगी गुरिल्ला 450
रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350, मीटियर 350, स्क्रैम 411 और हिमालयन, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 सहित 10 मॉडल शामिल हैं।
इनके अलावा बाइक निर्माता जल्द ही नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह हीरो मावरिक 440, KTM ड्यूक 390 और ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला करेगी। हिमालयन से प्रेरित गुरिल्ला 450 की कीमत लगभग 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।