
राॅयल एनफील्ड ला रही नई गुरिल्ला 450 बाइक, जानिए इसमें हिमालयन से क्या होगा अलग
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड अपनी नई गुरिल्ला 450 बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने गुरिल्ला 450 लोगो ट्रेडमार्क कराया है और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर आधारित होगी। हालांकि, यह कई बदलावों के साथ आएगी।
इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील, USD के बजाय टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, लोअर-सेट चौड़ा हैंडलबार, थोड़ा पीछे सेट फुटपेग और वजन कम करने लिए छोटा फ्यूल टैंक मिल सकता है।
फीचर
गोरिल्ला से गायब होंगे हिमालयन के ये फीचर्स
हिमालयन 450 का डिजाइन एडवेंचर बाइक जैसा है, जबकि गुरिल्ला 450 को रोडस्टर लुक दिया है। आगामी लेटेस्ट बाइक में हिमालयन की चोंच, स्प्लिट सीट और लंबी विंडशील्ड गायब होगी।
इसके अलावा ट्रिपर डैश को पकड़ने वाला क्लैंप, खुले फ्रेम, माउंट और सैडल बैग, साइड पैनियर्स, टॉप बॉक्स और जेरी कैन भी नहीं होगा।
साथ ही गुरिल्ला बाइक में रोड-बायस्ड ट्यूबलेस टायर और कम सस्पेंशन ट्रैवल, बदला हुआ स्टीयरिंग ज्योमेट्री, झुका हैंडलबार और हेडलाइट ट्रिपल ट्री पर लगाई गई है।
पावरट्रेन
ये सुविधाएं और पावरट्रेन होगा हिमालयन जैसा
बदलावों के अलावा गुरिल्ला 450 और हिमालयन 450 में बहुत कुछ समान होगा, जिसमें दोनों को समान चेसिस, नया शेरपा 450 इंजन, नया ट्रिपर डैश, फैंसी टेललाइट, पूर्ण LED हेडलाइट्स शामिल हैं।
इसके अलावा ऐप-आधारित नेविगेशन, कनेक्टेड तकनीक के साथ 5-इंच की गोल TFT स्क्रीन भी मिलेगी। दोपहिया वाहन में 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा।
इसकी कीमत 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह हार्ले डेविडसन X440, हीरो मावरिक 440 और येज्दी रोडस्टर और ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला करेगी।