रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की तुलना में कितनी धांसू है कावासाकी Z650? जानिए दोनों के फीचर्स
कावासाकी मोटर्स ने वैश्विक बाजार के बाद अपनी नई Z650 RS बाइक को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। दिग्गज वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी इंटरसेप्टर 650 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च किया जा चुका है और इसे खूब पसंद किया जाता है। लोगों का मानना है कि कावासाकी की यह बाइक इंटरसेप्टर 650 को कड़ी टक्कर देगी। ऐसे में आइये देखते हैं कि दोनों एक-दूसरे की तुलना में कहां खड़ी होती है।
कावासाकी Z650 RS
नियो-रेट्रो डिजाइन थीम के साथ बाइक को टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, रिब्ड पैटर्न वाली फ्लैट सीट, लंबा अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, गोल हेडलाइट और स्पोर्ट मिरर दिया गया है। साथ ही इसमें ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप और अलॉय व्हील्स भी है। कावासाकी Z650 RS में सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एडजस्टेबल प्रीलोड हॉरिजॉन्टल बैक-लिंक यूनिट भी दिया गया है।
कावासाकी Z650 RS के फीचर्स
नियो-रेट्रो रोडस्टर Z650 RS का पावरट्रेन मौजूदा कावासाकी Z650 के समान ही है। यह बाइक भी 649cc के लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 8,000rpm पर 67.3bhp की अधिकतम पावर और 6,700rpm पर 64Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कावासाकी Z650 RS में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
रॉयल एनफील्ड ने इस साल मार्च में अपनी बाइक इंटरसेप्टर 650 के 2021 मॉडल को लॉन्च किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक खूब लोकप्रियता भी हासिल हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि बाइक को आरामदायक बनाने के लिए इसमें मजबूत सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 648 cc वाला पैरलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, सिंगल ओवरहेड कैम, एयर या ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड अपने इंटरसेप्टर 650 को कई विकल्पों के साथ पेश करती है जिसमें सीट, सिंप गार्ड, टूरिंग मिरर, फ्लाईस्क्रीन और कई अन्य विकल्प दिए जाते हैं।
क्या है इनकी कीमत?
कावासाकी Z650 RS को 6.65 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर की शुरूआती कीमत 2.82 लाख रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।