जुलाई में 9 प्रतिशत बढ़ी रॉयल एनफील्ड की बिक्री, निर्यात में भी इजाफा
बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2021 में अपनी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। इस साल जुलाई में कंपनी की कुल बिक्री जुलाई, 2020 में बेची गई 40,334 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 44,038 यूनिट्स हो गई है। इससे कंपनी की कुल बिक्री पर 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इनमें कंपनी के रॉयल एनफील्ड क्लासिक, मिटियोर, बुलेट और इलेक्ट्रा मॉडल शामिल हैं। आइये, देखते हैं कि बाकी सेगमेंट्स में कंपनी के सेल कैसी रही।
कैसी रही कंपनी की घरेलू बिक्री?
घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड के दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 4 प्रतिशत तक बढ़ गई है। रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में कुल 39,290 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी दौरान 37,925 यूनिट्स थी। वहीं, इसी वित्तीय वर्ष के पहले क्वार्टर में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,43,967 यूनिट्स की थी। इसमें भी कंपनी को पिछले साल की तुलना में 55 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
निर्यात में भी जबरदस्त वृद्धि
निर्यात के लिए जुलाई महीना पिछले साल की तुलना में कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है। जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 4,748 यूनिट्स का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इस दौरान सिर्फ 2,409 यूनिट्स का निर्यात हो पाया था। इससे कंपनी को 94 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त मिली है। अगर जून से तुलना करें तो इस साल जून में कंपनी ने 7,233 यूनिट्स बाहर भेजीं, जबकि जुलाई में इसमें 2,485 यूनिट्स की कमी देखी गई।
जल्द आएगी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक
रॉयल एनफील्ड अपनी 2021 क्लासिक 350 सिग्नल मोटरसाइकिल को जल्द ही लॉन्च करेगी। यह अपकमिंग मोटरसाइकिल हाल ही में राजस्थान में एक प्रमोशनल वीडियो शूट के दौरान देखी गई, जिसमें कई बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। नई क्लासिक 350 सिग्नल J1D प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें स्टैंडर्ड क्लासिक 350 की तरह ही कई अपडेट मिलेंगे। इसमें एक नए 349cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए नए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया जाएगा।
कंपनी ने बुलेट 350 के दाम बढ़ाए
हाल ही में रॉयल इनफील्ड ने अपनी मशहूर बाइक बुलेट 350 की कीमत में बढ़ोतरी की है। बाइक के बेस से लेकर टॉप मॉडल्स के दाम बढ़ाए गए हैं और इसकी कीमत में 6,045 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बुलेट का KS मॉडल 1.38 लाख रुपये, स्टैंडर्ड वैरियंट 1,45,339 रुपये और टॉप ES मॉडल 1,60,490 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा।