
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की बुकिंग-बिक्री पर लगी अस्थायी रोक, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की साल जनवरी में लॉन्च हुई स्क्रैम 440 की बुकिंग और बिक्री पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, बाइक के इंजन में खराबी सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है, जिसमें राइडिंग के दौरान इंजन को दोबारा चालू होने में समस्या आ रही है।
कंपनी ने बदलने के लिए नया पार्ट डीलरशिप पर भेज दिया है, जिसे ग्राहकों से संपर्क कर बदला जाएगा।
समस्या
बाइक में क्या आई समस्या?
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में खराबी तब सामने आई, जब कुछ ग्राहकों ने बताया कि इंजन कुछ समय तक चलने के बाद बंद करने पर फिर से स्टार्ट नहीं होता है।
यह मूल रूप से इंजन स्टार्ट होने के दौरान होने वाली समस्या है न कि स्टॉलिंग की समस्या, जिसमें सवारी के दौरान इंजन काम करना बंद कर सकता है।
समस्या मैग्नेटो के भीतर वुड्रफ-की के कारण है, जिससे केवल 2 फीसदी बाइक प्रभावित होने का अनुमान है।
इंजन
ऐसा है बाइक का इंजन
यह मोटरसाइकिल 440cc LS इंजन से लैस है, जिसमें मजबूत लो-एंड टॉर्क है, जो शहर और ऑफ-रोड पर आवश्यक है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियर की सुविधा दी गई है।
स्क्रैम 440 की कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह हार्ले डेविडसन X440 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X जैसी बाइक्स को टक्कर देती है।
स्क्रैम 440 की बुकिंग और बिक्री फिर से शुरू होने की समयसीमा नहीं बताई है, लेकिन जून के आस-पास शुरू होने की संभावना है।