रॉयल एनफील्ड उतारेगी कई नई बाइक्स, 1,000 करोड़ के निवेश की है तैयारी
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड कई नई बाइक्स उतारने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक पर भी तेजी से काम चल रहा है, जिसे नए L-प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है।। रॉयल एनफील्ड के CEO आर गोविंदराजन ने कहा, "आने वाले साल में अच्छी तरह से सोची-समझी लाइनअप आ रही है क्योंकि कंपनी निर्माण के साथ-साथ नए क्षेत्रों में अपने दायरे का विस्तार करना चाहती है।"
सिंगल-सीटर क्लासिक 350 जल्द हो सकती है लॉन्च
राॅयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर माेटर्स की बाइक पोर्टफोलियो में विस्तार के लिए चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इसके साथ ही कंपनी नए कपड़े और एक्सेसरीज भी पेश करेगी। अपकमिंग बाइक्स की बात करें तो बाइक निर्माता जल्द ही क्लासिक 350 का सिंगल-सीटर मॉडल और इस साल के अंत तक नई हिमालयन 450 पेश कर सकती है। साथ ही न्यू-जनरेशन बुलेट 350 का भी इंतजार किया जा रहा है।
इस खबर को शेयर करें