
रॉयल एनफील्ड ने जारी किया टीजर, अगस्त में इस दिन लॉन्च होगी हंटर 350
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर जारी कर घोषणा की है कि वह 7 अगस्त, 2022 को अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है।
हालांकि, कंपनी ने इस टीजर में नई मोटरसाइकिल से जुड़ी किसी भी तरह की अन्य कोई जानकारी नहीं दी है।
रिपोर्ट्स में इस पर कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः यह हंटर 350 होगी, जिसे पिछले कुछ महीनों में कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है।
ट्विटर पोस्ट
रॉयल एनफील्ड के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा टीजर
07.08.2022
— Royal Enfield (@royalenfield) July 30, 2022
Free your mind from the daily grind.
Block your date.https://t.co/YtRdgpDXGS #AShotOfMotorcycling #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/rul8SBbqrc
डिजाइन
कैसा होगा हंटर 350 का लुक?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 वास्तव में नए J-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और यह कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होने वाली है।
टेस्टिंग के दौरान सामने आई झलक से इसके डिजाइन का खुलासा हो चुका है। रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकिल को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है।
इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप का ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा।
इंजन
क्या होगी इसके इंजन की क्षमता?
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन होगा, जो मौजूदा क्लासिक 350 और मीटियोर में भी देखने को मिलता है।
यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए यह पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम होगी।
स्पेक्स
इन फीचर्स के साथ आएगी हंटर 350
इस रोडस्टर स्टाइल मोटरसाइकिल को काले रंग के एलॉय व्हील्स के साथ-साथ स्पोक रिम्स के विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा।
इसमें वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए जाने की उम्मीद है जो कि स्क्रैम 411 में देखा गया था।
राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।
इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ-साथ पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया जाएगा।
जानकारी
क्या होगी हंटर 350 की कीमत?
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस नई मोटरसाइकिल के एग्जॉस्ट की आवाज क्लासिक 350 से काफी मिलती-जुलती होगी।