
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की सस्ती मोटरसाइकिल हंटर 350, आज ही करें बुक
क्या है खबर?
दमदार मोटरसाइकिल बनाने के लिये दुनियाभर में मशहूर भारतीय दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड ने देश में अपनी नई मोटरसाइकिल हंटर 350 लॉन्च कर दी है। तकनीकी विशेषताओं में यह मीटियोर 350 क्रूजर से लगभग मिलती-जुलती है।
लॉन्च से कुछ ही दिन पहले कंपनी के CEO ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का खुलासा अपने सोशल मीडिया हैंडल से कर दिया था। कंपनी के अनुसार, इसकी डिलीवरी लॉन्च के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।
डिजाइन
कैसा है हंटर 350 का लुक?
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है, जिसकी लंबाई 2055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055mm है। इसके अलावा इसमें 1370mm का व्हीलबेस है।
इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि स्क्रैम 411 में देखा गया था।
राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है।
स्पेक्स
रॉयल एनफील्ड की इस सस्ती बाइक में क्या मिलता है?
हंटर 350 रॉयल एनफील्ड के लाइनअप की नए J-प्लेटफॉर्म पर आधारित सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है। इसे तीन अलग ट्रिम्स- रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रीबल में लॉन्च किया गया है।
इसके बेस वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर, सिंगल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स मिलते हैं। वहीं, उपर के वेरिएंट में LED टर्न इंडिकेटर्स, 17 इंच अलॉय व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिले हैं।
इंजन
क्या है इसके इंजन की क्षमता?
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो मौजूदा क्लासिक 350 और मीटियोर में भी देखने को मिलता है।
यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स मिलता है ।
कंपनी के अनुसार, यह मोटरसाइकिल 125 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर चलने में सक्षम है।
जानकारी
क्या है कीमत?
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.64 लाख रुपये तक रखी गई है। लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग्स भी शुरू कर दी गई हैं। यह होंडा CB350RS, जावा 42 और TVS रोनिन को टक्कर देगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रॉयल एनफील्ड इसके अलावा बहुत जल्द अपनी एक और नई जनरेशन बुलेट 350 लेकर आने वाली है। इस मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी इसी महीने लॉन्च हो सकती है।
इस मोटरसाइकिल में भी हंटर के समान ही 350cc का इंजन देखने को मिल सकता है।
रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि बुलेट 350 को 1.8 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।