टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, इन फीचर्स से होगी लैस
रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपनी पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी हुई है। साथ ही कंपनी की कई नई बाइक्स पाइपलाइन में हैं। हाल ही में नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो J1B कोडनेम के साथ नई 2023 बुलेट 350 बाइक वर्तमान में मौजूद बुलेट 350 और बुलेट 350 ES की जगह लेगी। आइये, इस बाइक के बारे में जानते हैं।
डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनी है नई बुलेट
टेस्टिंग के दौरान नजर आई बुलेट 350 का मुख्य आकर्षण इसका डबल-क्रैडल फ्रेम है, जो इंजन के बाहरी हिस्से तक है। वहीं, बाइक का मौजूदा मॉडल सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाई गई है। नई बुलेट में नए हेडलैम्प और टेललैंप के साथ आएगी जो काफी हद तक क्लासिक रीबॉर्न के समान है। साथ ही फ्रंट और रियर फेंडर भी मौजूदा मॉडल से अलग होंगे। इसमें समान हैंडलबार के अलावा, गोलाकार रियरव्यू मिरर भी हैं जो क्रोम से घिरा है।
पावरट्रेन में बारे में मिली है ये जानकारी
रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी बुलेट 350 कंपनी की J सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। बाइक को 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इस मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बता दें कि इसमें 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और एक लीटर पेट्रोल में यह 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को शामिल किया गया है। यह एक क्रूजर बाइक होगी। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर मिलेगा। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग सेटअप दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 1.8 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में रॉयल एनफील्ड के पास पाइपलाइन में तीन 650cc मोटरसाइकिलें हैं, जिसमें सुपर मिटियोर 650, रोडस्टर 650 और नई 650cc बॉबर बाइक शामिल हैं। इन सभी मोटरसाइकिलों को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और इन्हे अब जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई लॉन्चिंग के अलावा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कंपनी एक गैर-लाभकारी संगठन 'हेलमेट्स फॉर इंडिया' के साथ काम कर रही है।