रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 या KTM 390 एडवेंचर, ऑफ-रोडिंग सेगमेंट में कौन-सी बाइक है दमदार
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इटली में आयोजित EICMA 2023 बाइक शो में अपनी नई हिमालयन 452 बाइक से पर्दा उठा दिया है। इसे नवंबर महीने के अंत में देश में लॉन्च किया जाएगा। देश में यह बाइक KTM मोटरसाइकिल की 390 एडवेंचर से मुकाबला करेगी, जिसकी खूब बिक्री होती है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए पैसा वसूल विकल्प है।
अधिक प्रीमियम दिखती है KTM 390 एडवेंचर
KTM 390 एडवेंचर बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट LED हेडलैंप और विंडस्क्रीन मिलते हैं। यह बाइक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाई गई है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 एडवेंचर टूरर बाइक को स्टील, ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसका वजन मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तुलना में 3 किलोग्राम कम है। इसमें ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में है दमदार इंजन
नई KTM 390 एडवेंचर में 373cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन ट्यून करने के कारण कंपनी ने टॉर्क बढ़ाकर 37Nm कर दिया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में 451.65cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 40bhp पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस पावरट्रेन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
नई KTM 390 एडवेंचर और नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं। इसी तरह दोनों बाइक्स में डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। दोनों दोपहिया वाहन के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलते हैं। KTM 390 एडवेंचर में पीछे ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जबकि हिमालयन 452 में पीछे मोनो शॉक यूनिट जोड़ा गया है।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर विकल्प?
भारत में KTM 390 एडवेंचर की शुरूआती कीमत 3.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। दूसरी तरफ हिमालयन 452 को 2.5 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों ही एडवेंचर टूरर सेगमेंट की ऑफ-रोडिंग बाइक्स हैं। 2024 KTM 390 एडवेंचर कंपनी की एक दमदार पेशकश है। हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है, वहीं किफायती होने के कारण हमारा वोट हिमालयन 452 को जाता है। यह बाइक आपके लिए पैसा वसूल विकल्प है।