
क्या BSA गोल्ड स्टार को टक्कर दे पाएगी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650? तुलना से समझिए
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी छठी 650cc बाइक क्लासिक 650 को लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट- हॉटरोड, क्लासिक और क्रोम में उपलब्ध है।
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का बेस हॉटरोड ट्रिम ट्यूल-टोन वल्लम रेड और ब्रंटिंगथोरपे ब्लू शेड्स में, क्लासिक वेरिएंट सिंगल टील रंग और क्रोम वेरिएंट ब्लैक क्रोम शेड में पेश किया है।
यह BSA गोल्ड स्टार 650 को टक्कर देगा। बाइक्स की तुलना से समझते हैं दोनों में से कौनसी बेहतर है।
लुक
दोनों को मिलता है रेट्रो-आधुनिक लुक
क्लासिक 650 का डिजाइन क्लासिक 350 से मिलता-जुलता है और इसमें क्लासिक लुक मिलता है।
इसमें रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स जैसी गोल LED हेडलाइट, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक और ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है।
इसका व्हीलबेस 1,475mm और सीट की ऊंचाई 800mm है। बाइक आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है।
दूसरी तरफ BSA गोल्ड स्टार में क्रोम किनारों वाला टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप, चौड़ा-सिंगल-पीस हैंडलबार और वायर स्पोक व्हील दिए हैं।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनाे बाइक्स
स्टील फ्रेम पर बनी रॉयल एनफील्ड बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।
ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक, डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले, ट्रिपर नेविगेशन और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं हैं।
गोल्ड स्टार को ट्यूबलर स्टील ड्यूल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर, ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
पावरट्रेन
किसमें है दमदार पावरट्रेन?
रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट बाइक में 648cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जो 46.4bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें स्लिप-असिस्ट क्लच की सुविधा भी है।
गोल्ड स्टार में 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6,000rpm पर 45bhp और 4,000rpm पर 55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दोपहिया वाहन की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है।
कीमत
कितनी है दोनों बाइक्स की कीमत?
क्लासिक 650 बाइक की कीमत 3.37 लाख रुपये से शुरू होकर 3.5 लाख रुपये तक जाती है, जबकि BSA गोल्ड स्टार की 2.99-3.35 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
दोनों ही रेट्रो लुक में आती है और फीचर भी एक जैसे हैं, लेकिन रॉयल एनफील्ड की बाइक का इंजन थोड़ा दमदार है, लेकिन एक्सलरेशन के मामले में गोल्ड स्टार थोड़ी आगे है।
कीमत में भी BSA गोल्ड स्टार किफायती है, लेकिन हमारा वोट रॉयल एनफील्ड बाइक को जाता है।