
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के लॉन्च से पहले सामने आया नया टीजर, दिखाया इसका सफर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी नई बुलेट 350 को 1 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है।
इससे पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी कर बाइक के 91 सालों के सफर को प्रदर्शित किया है।
टीजर में बताया है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक की शुरुआत 1932 में किस रूप में हुई थी। इसके बाद इस दोपहिया वाहन के डिजाइन और लुक में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं।
खासियत
नई फीचर्स के साथ आएगी नई बुलेट
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 विंटेज लुक के साथ नए हेडलैंप, टेल लैंप और नए टर्न इंडिकेटर्स के साथ पेश होगी।
इस आइकॉनिक बाइक में नया स्विचगियर, एक LCD स्क्रीन के साथ 'डिजी एनालॉग' एडवांस इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB पोर्ट और कई फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है।
इसमें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के समान 349cc, SOHC J-सीरीज इंजन मिलेगा और इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जिसे 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) में खरीद सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर वीडियो
91 years. 1 legacy. Meet the many faces of the Royal Enfield Bullet. #BulletMeriJaan#RoyalEnfieldBullet #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/MxOlZIxB76
— Royal Enfield (@royalenfield) August 29, 2023