Page Loader
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 इन फीचर्स के साथ 1 सितंबर को होगी लॉन्च 
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक 1 सितंबर को पेश होगी (तस्वीर: X/@motonline)

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 इन फीचर्स के साथ 1 सितंबर को होगी लॉन्च 

Aug 28, 2023
06:10 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 की लॉन्चिंग का बाइकर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर चुकी है कि यह बाइक 1 सितंबर को पेश की जाएगी। इसमें बदलाव के तौर पर एक नया हेडलैंप, टेल लैंप और नए टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे। लेटेस्ट बाइक के विंटेज लुक को बरकरार रखते हुए इसमें 'मद्रास स्ट्राइप्स' के नाम से जाने जाने वाले हाथ से पेंट किए गए पिनस्ट्रिप भी दिए गए हैं।

खासियत 

ड्यूल-चैनल ABS के साथ आएगी यह बाइक 

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को एक डबल-क्रैडल चेसिस पर तैयार किया गया है। इसमें नए स्विचगियर, एक LCD स्क्रीन के साथ 'डिजी एनालॉग' एडवांस इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB पोर्ट और कई फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है। इसके अलाव रिपोर्ट से पता चला है कि आगामी बाइक में एक नया सस्पेंशन सिस्टम, चौड़े टायर और ड्यूल-चैनल ABS, क्रोम इंजन फिनिश, ORVMs की सुविधा भी होगी। इस बाइक को 3 ट्रिम्स में पेश किया जाएगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा आगामी बुलेट का पावरट्रेन 

आगामी बुलेट में क्लासिक 350 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के समान 349cc, SOHC J-सीरीज इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20hp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm टॉर्क देता है। इस पावरट्रेन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह इंजन BS6 फेज-II के अनुरूप है, लेकिन लेटेस्ट बाइक के एग्जॉस्ट की ध्वनि पहले जैसी ही गड़गड़ाहट पैदा करेगी। नई बुलेट बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जिसे 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं।