रोल्स रॉयस स्पेक्टर लग्जरी कार की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन देगी दस्तक
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस भारत में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार रोल्स रॉयस स्पेक्टर लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी 19 जनवरी, 2024 को इस गाड़ी को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस गाड़ी को अक्टूबर, 2022 में ही पेश किया था। हालांकि, अभी तक यहां इसकी लॉन्चिंग नहीं हुई है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 520 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है रोल्स रॉयस स्पेक्टर?
स्पेक्टर एक 2 दरवाजों वाली कूपे कार है। इसमें चमकदार रोशनी वाली रोल्स रॉयस ग्रिल इसे रात के समय आकर्षक लुक प्रदान करती है। इस गाड़ी को एयरोडायनामिक को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लग्जरी कार में 23-इंच के पहिये दिए हैं, जो किसी भी रोल्स रॉयस में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्राहक इस गाड़ी को खरीदने समय इसे अपने पसंदीदा रंग में कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
520 किलोमीटर की रेंज देगी रोल्स रॉयस स्पेक्टर
रोल्स रॉयस स्पेक्टर में 4 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 102kWh की बैटरी पैक दी गई है। इस पावरट्रेन के साथ यह सेटअप 593ps की पावर और 900Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह एक इलेक्ट्रिक 4WD कार है, जिसे हर पहिये पर अलग इलेक्ट्रिक मोटर है। स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.4 सेकेंड का समय लेती है।
रोल्स रॉयस स्पेक्टर के केबिन में हैं ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो रोल्स रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्टर के केबिन के चारों ओर गहरे रंग की ट्रिमिंग और वुडेन डिजाइन देखने को मिलते हैं। इसमें 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, छत पर डायमंड पैटर्न हाइलाइट्स और मेटालिक फाइबर एक्सेंट के साथ एक शानदार ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है। इसके अलावा कार को अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
क्या होगी रोल्स रॉयस स्पेक्टर की कीमत?
देश में रोल्स रॉयस स्पेक्टर की कीमतों के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इलेक्ट्रिक कारों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए ऑटो कंपनियां भी अब इसी तरह के मॉडल पेश करने पर ज्यादा जाेर दे रही हैं। कई कंपनियां तो अब पेट्रोल-डीजल से संचालित ICE मॉडल से पूरी तरह अपना ध्यान हटा चुकी हैं। BMW के स्वामित्व वाली रोल्स रॉयस भी अब 2030 की शुरुआत से पूरी तरह इलेक्ट्रिक लग्जरी कार ब्रांड बनने की तैयारी कर रही है। हाल ही में BMW के अध्यक्ष ओलिवर जिप्से ने इसकी पुष्टि की थी।