रोल्स रॉयस स्पेक्टर की पहली यूनिट भारत में डिलीवर, जल्द होगी लॉन्च
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी पहली स्पेक्टर की डिलीवरी कर दी है। इस अल्ट्रा-लग्जरी EV सेडान को अक्टूबर, 2022 में पेश किया गया था, लेकिन अभी तक इसे भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। इस गाड़ी की पहली यूनिट की चाबी चेन्नई में एक ग्राहक को सौंपी गई है। यह रोल्स राॅयस कलिनन और फैंटम के बीच स्थित है और इसे जल्द ही यहां लॉन्च किया जा सकता है।
इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है स्पेक्टर
स्पेक्टर में चमकदार रोशनी वाली रोल्स रॉयस ग्रिल इसे रात के समय आकर्षक लुक प्रदान करती है। स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी को भी एयरोडायनामिक को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लग्जरी कार में 23-इंच के पहिये दिए हैं, जो किसी भी रोल्स रॉयस 2-डोर कूपे में पहली बार है। इसके अलावा स्टारलाइट लाइनर को डोर पैड तक बढ़ा दिया गया है। स्पेक्टर के नए 'स्पिरिट' सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के साथ पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस है।
520 किलोमीटर की देती है रेंज
रोल्स रॉयस स्पेक्टर का इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 593ps की पावर और 900Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इस लेटेस्ट कार का वजन करीब 3 टन है और यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.5 सेकेंड का समय लेती है। इस गाड़ी की पहली यूनिट को 9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा गया है।